Makar Sankranti Offers: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) इस मकर संक्रांति पर अपने ग्राहकों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स लेकर आया है. यह भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है और पिछले एक दशक में आरबीआई से यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल पाने वाला पहला बैंक भी है. बैंक का उद्देश्य इस फसल उत्सव को और ज्यादा खास बनाना है, ताकि ग्राहक अपने त्योहार के हर पल को खुशी और बचत दोनों के साथ मना सकें.
नई शुरुआत का नाम है मकर संक्रांति
मकर संक्रांति भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जब देशभर में परिवार एक साथ जुटकर फसल उत्सव मनाते हैं. कहीं इसे पोंगल कहा जाता है, कहीं लोहड़ी, कहीं माघ बिहू तो कहीं उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. यह नाम भले ही अलग-अलग हों, लेकिन भावना एक ही होती है और भावना नई शुरुआत, कृतज्ञता और खुशियों का उत्सव की होती है. इसी भावना को और मजबूत करते हुए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक जैसे रोमांचक ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है.
बैंक के ऑफर में क्या-क्या है शामिल
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस फेस्टिव कैंपेन के तहत फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा, फूड, एंटरटेनमेंट और ज्वेलरी जैसी रोजमर्रा और लाइफस्टाइल से जुड़ी कैटेगरी में शानदार छूट की पेशकश की है. इसका मकसद सिर्फ शॉपिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्राहकों को त्योहार के दौरान हर जरूरी और पसंदीदा खर्च पर ज्यादा फायदा दिलाना है.
फैशन और किराना में शानदार छूट
फेस्टिव शॉपिंग को ध्यान में रखते हुए एयू एसएफबी ने कई बड़े ब्रांड्स और प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी की है. फैशन कैटेगरी में एजियो पर 10% तक की छूट और स्पायकर पर 750 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. वहीं, थोक और घरेलू खरीदारी के लिए फ्लिपकार्ट होलसेलवर पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. रोजमर्रा के राशन और ग्रॉसरी के लिए इंस्टामार्ट पर 111 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है, जिससे त्योहार की तैयारियां और आसान हो जाएंगी.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर बंपर ऑफर
अगर आप इस संक्रांति नया मोबाइल, टीवी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेने की सोच रहे हैं, तो क्रॉमा पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए खास है जो त्योहार के मौके पर अपने घर को अपग्रेड करना चाहते हैं.
यात्रा और ट्रैवल बुकिंग पर खास डील्स
मकर संक्रांति के दौरान लोग घूमने-फिरने और अपनों से मिलने की भी योजना बनाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ईजमाई ट्रिप, मेकमाईट्रिप, अदानी वन, पेटीएम फ्लाइट्स, इक्सिगो जैसी ट्रैवल साइट्स पर फ्लाइट और हॉलिडे बुकिंग पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, अभिबस पर बस टिकट बुकिंग पर 10% की छूट का फायदा भी लिया जा सकता है.
खाने-पीने और मनोरंजन में भी धमाका
त्योहार खाने और एंटरटेनमेंट के बिना अधूरा होता है. इसी वजह से डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर 1,000 रुपये तक की छूट, स्विगी पर 111 रुपये तक की बचत और जोमैटो ऑर्डर्स पर 20% तक की छूट मिल रही है. मूवी देखने वालों के लिए बुकमाईशो और डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर मूवी टिकटों पर 50% तक की छूट दी जा रही है, ताकि परिवार और दोस्तों के साथ एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो सके.
आभूषण खरीद पर बड़ा फायदा
त्योहारों में ज्वेलरी खरीदना शुभ माना जाता है. इस मौके पर कल्याण ज्वैलर्स पर स्टडेड और डायमंड ज्वेलरी पर 6,000 रुपये की सीधी छूट और गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेज़ पर 20% तक की छूट दी जा रही है. वहीं गिवा पर सिल्वर ज्वेलरी पर 1,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. ये सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं और चुनिंदा एयू क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर लागू होंगे. कार्ड के प्रकार के अनुसार ऑफर्स अलग-अलग हो सकते हैं. पूरी जानकारी, नियम और शर्तों के लिए ग्राहक offers.au.bank.in वेबसाइट या एयू 0101 ऐप पर विजिट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: 65 सालों में 4.12 ट्रिलियन डॉलर का हुआ भारत का जीडीपी, जानें कहां खड़ा है पाकिस्तान
क्या कहते हैं बैंक के अधिकारी
इस अवसर पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी निदेशक एवं डिप्टी सीईओ उत्तम तिबरेवाल ने कहा कि मकर संक्रांति फसल, कृतज्ञता और नए आरंभ का प्रतीक है और यही मूल्य एयू बैंक की सोच में भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बैंक को खुशी है कि वह पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए ऐसे त्योहारी ऑफर्स ला रहा है, जिससे इस खास समय में रोजमर्रा का खर्च और ज्यादा फायदेमंद बन सके. यूनिवर्सल बैंक बनने की दिशा में आगे बढ़ते हुए एयू एसएफबी का फोकस ऐसे अनुभव तैयार करने पर है, जो बैंकिंग से आगे जाकर ग्राहकों के जीवन में वास्तविक मूल्य जोड़ें.
इसे भी पढ़ें: Crypto Trading Alert: भारत में बिटक्वाइन खरीदने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किए 5 सख्त नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

