मेदिनीनगर. गुरुवार को सुबह 11 बजे के करीब कचहरी परिसर में दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट हुई. जिसमें अधिवक्ता सुधांशु कुमार बिरंची को चोट लग गयी. आरोप है कि अधिवक्ता पवित्र पांडेय ने नेल कटर से नाक पर वार कर दिया. इस घटना में सुधांशु की नाक कट गयी. घटना के बाद अस्पताल में इलाज कराया गया. इस दौरान उनके नाक पर चार टांका लगा है. बताया जाता है कि सुधांशु बिरंची लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के भलमंडा गांव के हैं. घटना के बाद भुक्तभोगी अधिवक्ता सुधांशु ने शहर थाना में अधिवक्ता पवित्र पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. भुक्तभोगी सुधांशु ने बताया कि एडवोकेट क्लब व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट को लेकर बुधवार की रात को विवाद हुआ था. सुधांशु ने आरोप लगाया कि पवित्र पांडेय ने फोन पर गाली गलौज किया था. सुबह जब वे अपनी सीट पर पहुंचे, तो पवित्र मारपीट करने लगे. इस दौरान उन्होंने नेल कटर से वार किया. नाक पर चोट लगने से खून बहने लगा. इस संबंध में पवित्र पांडेय ने बताया कि एडवोकेट क्लब व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ बात पोस्ट किये थे. सुबह में सुधांशु सीट के सामने पहुंच कर हल्ला कर रहे थे. इसी बात को लेकर नोंक-झोंक हुई थी. उन्होंने बताया कि सुधांशु पांडेय को टेबल के कोने से लगने के कारण चोट लगी है. मारपीट की बात गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है