प्रतिनिधि : मेदिनीनगर शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित प्राचीन देवी मंडप से कलश यात्रा निकाली गयी. महिला- पुरुष श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का जयघोष करते चल रहे थे. बाजेगाजे के साथ देवी मंडप से निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जेलहाता चौक, बस स्टैंड रोड, छह मुहान, जिला स्कूल चौक, हीरा मंदिर रोड, शिवाला रोड होते हुए कोयल नदी तट पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल उठाया. इसके बाद श्रद्धालु भगवत नाम का जप करते हुए वापस सुदना देवी मंडप पहुंचे. विधिवत पूजा करने के बाद श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. पुजारी पंडित संजीव मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. संध्या बेला में महिला मंडल के सदस्यों ने भजन कीर्तन किया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भगवान के जयघोष व पूजा अनुष्ठान से वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा व पूजा अनुष्ठान में महंत अभिमन्यु ओझा, अजय दुबे, नवल किशोर तिवारी, सुधीर सोनी, राजीव रंजन पांडेय, धनंजय सिंह, अभय वर्मा, राघवेन्द्र पाठक, विवेक पाठक, कालिंदा ओझा, शोभा दुबे, सीनू पाठक, रंजुला सिन्हा, सरोज गुप्ता, मृदुला, शोभा तिवारी, अमिता पांडेय, डिम्पल, मनीषा सोनी, इंदु, उमा, पिंकी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

