25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समीक्षा बैठक में उठा आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई.

चैनपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने की. बैठक में सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने पंचायत समिति सदस्यों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की. बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने प्रखंड समन्वयक को सूचना देने का निर्देश दिया. उप प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में सभी संचालित क्रशरों की सूची की मांग अंचल निरीक्षक से की. सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे प्रखंड से अवैध वसूली की शिकायत करते हुए कहा कि प्रखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी पलामू सांसद को दी जायेगी. मौके पर प्रखंड क्षेत्र में आवास में हो रही अनियमितता की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया. कंकारी, सलतुआ, सेमरा, महूगावां और खुरा पंचायत की जांच कर अपना रिपोर्ट प्रखंड प्रमुख को सौपेगी. बैठक में बिजली, चिकित्सा, जनवितरण प्रणाली पर चर्चा की गयी. मौके पर पंसस मुन्ना पाल, लालजी चौधरी, सरिता देवी, बेबी देवी, कृष्ण कुमारी देवी, सकीना बेगम, कमल किशोर प्रसाद, नरेश राम, जीपीएस राधेश्याम राम, बीपीओ अरविंद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी चमन कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक अमित चौबे, जेएसएलपीएस बीपीएम बैभवकांत सहित कई पदाधिकारी और पंचायत सचिव मौजूद थे.

रिश्वत लेनेवाले कर्मी का रोकेंगे वेतन : बीडीओ

बैठक में उपप्रमुख सुनील कुमार सिंह ने तलेया बभंडी के पंचायत सचिव के बारे में बताया कि पंचायत सचिव द्वारा पंचायत के लोगों द्वारा जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी पैसा लिया जाता है. इस पर बीडीओ श्री दास ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि जांच में मामला सही पाया गया तो वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel