12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधुनिक भारत के निर्माता व युगद्रष्टा थे राजीव गांधी : कांग्रेस

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी.

मेदिनीनगर. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी. बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. कांग्रेसियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने उनके जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता व युगद्रष्टा बताया. कहा कि राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में देश के सर्वांगीण विकास के लिए विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और ग्रामीण विकास की नींव रखी थी. आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की दूरदृष्टि, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण की सोच आज भी हमें प्रेरणा देती है. वक्ताओं ने राजीव गांधी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, तकनीकी क्षेत्र में क्रांति, पंचायती राज सशक्तिकरण, युवाओं के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके योगदान को याद किया. मौके पर विनोद तिवारी, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राइन, प्रशांत किशोर, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश पाठक, सत्येंद्र सिंह, गिरजा राम, नसीम खान, शैलेश चंद्रवंशी, मिठू खान, मिथिलेश सिंह, नवल किशोर पाठक, नंदकिशोर मिश्रा, अवध बिहारी सिंह, विद्या सिंह चेरो सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel