मेदिनीनगर. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर तरहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सुखरो व देल्हा गांव में छापामारी अभियान चलाकर करीब 100 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. जबकि करीब 20 लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया. वहीं शराब बनाने वाली उपकरण को भी नष्ट किया गया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया है. आगे भी छापामारी अभियान चलाया जायेगा. छापामारी अभियान में सअनि अमलेश कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

