प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज रविवार से दुर्गा पूजा में ट्रेनों में भीड़ से राहत पाने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन( 03657 अप / 03658 डाउन) का परिचालन शुरू हो गया है. डेहरी ऑन सोन से गढ़वा रोड जंक्शन तक चलने वाली यह ट्रेन दोपहर 12 बजे डेहरी से प्रस्थान कर शाम 3.30 बजे गढ़वा पहुंचेगी. पुनः यह ट्रेन शाम छह बजे डेहरी ऑन सोन के लिए गढ़वा से प्रस्थान करेगी. जो रात 9.30 बजे डेहरी पहुंचेगी. इस रूट में चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन विभाग ने दो अक्तूबर तक निर्धारित किया है .इस ट्रेन में कुल 14 डिब्बे है. ट्रेन का प्रतिदिन का मेंटेंस कार्य गया जंक्शन में होगा. सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव है. ग्रामीणों ने इस रूट में पूजा स्पेशल ट्रेन की मांग किया था. पलामू सांसद बीड़ी राम की पहल पर ग्रामीणों की फिलहाल मांग पूरी हुई है.इस ट्रेन में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों ने इसे बरवाडीह तक चलाने की मांग पूजा के बाद भी स्थायी रूप से करने की बात कही है. गार्ड व चालक का किया गया स्वागत विभाग ने इस रूट में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन शनिवार की शाम करीब आठ बजे जारी किया. ट्रेन परिचालन शुरू होने की जानकारी रविवार को मिलने के बाद यात्रियों में खुशी है. मोहम्मदगंज में ट्रेन तीन बजे पहुंची. ग्रामीण ट्रेन के पहुचने के बाद मुख्य चालक जितेंद्र सिंह, सह चालक उपेंद्र कुमार व गार्ड आनंद कुमार का स्वागत किया. मिष्ठान के साथ पानी का बोतल सौंपा.ग्रामीणों का इस प्रयास का रेलकर्मियों ने आभार व्यक्त किया है. स्वागत करनेवालों में वरीय कांग्रेसी राम जनम राम, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी,मुखिया कमला देवी,उपेंद्र चौहान, परिखा चौहान, सुशील मेहता अतुल राज,दीपू कुमार,रौशन कुमार,योगेंद्र दुबे,धीरेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

