फोटो 27 डालपीएच- 1,2 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर बुधवार को शहर के पंचमुहान स्थित जैन मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान हुआ. जबलपुर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी अन्नू भैया ने विधि-विधान से पूजा अनुष्ठान कराया. इसके बाद जैन धर्म के पर्यूषण पर्व को लेकर ध्वजारोहण किया गया. जैन समाज के महावीर प्रसाद बाकलीवाल, धरमचंद पाटनी, अशोक कुमार कासलीवाल व महेंद्र पाटनी ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया. जैन धर्म के ध्वजारोहण के साथ ही 10 दिवसीय पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व की शुरुआत हुई. जैन समाज के अध्यक्ष सरस जैन ने बताया कि पर्व के दौरान 28 अगस्त से छह सितंबर तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा. इस क्रम में प्रतिदिन सुबह में श्रीजी का अभिषेक,पूजन के बाद धर्म के दस लक्षण विधान होगा. साथ ही शाम 7.30 बजे से 48 दीपों द्वारा रिद्धि मंत्रों से भक्तामर जी की आरती होगी. शास्त्र सभा में बाल ब्रह्मचारी अन्नू भैया का प्रवचन और प्रश्न मंच का कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद से यश जैन की संगीत मंडली व स्थानीय बबीता जैन काला 10 दिनों तक पूजन कार्यक्रम में संगीत के माध्यम से भव्यता प्रदान करेंगे. अनंत चतुर्दशी के दिन श्री जी की शोभायात्रा के साथ यह पर्यूषण पर्व संपन्न होगा. ध्वजारोहण व पूजन कार्यक्रम में जैन समाज के सचिव सागर जैन, रोहित जैन,उर्मिला पाटनी, रिंकू छाबड़ा, ममता पाटनी, सुमन काला, प्राची रारा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

