25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने लेस्लीगंज सीओ पर आरोप गठित करने का दिया आदेश

डीसी शशि रंजन ने लेस्लीगंज के अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह पर विभिन्न आरोपों में प्रपत्र-क गठित करने का आदेश दिया है.

मेदिनीनगर. डीसी शशि रंजन ने लेस्लीगंज के अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह पर विभिन्न आरोपों में प्रपत्र-क गठित करने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार जिले के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने 21 दिसंबर को लेस्लीगंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान एसी श्री कुमार ने जांच में पाया था कि नामांतरण के 26 आवेदन बिना आपत्ति के पाये गये. जिसका निष्पादन नहीं किया गया था. सीमांकन मामले में 30 दिनों से अधिक बिना आपत्ति के 18 मामले व 90 दिनों से अधिक 136 मामले लंबित पाये गये थे. जांच के दौरान पाया गया था कि लगान वसूली के मामले में 10 लाख नौ हजार 643 रुपये के विरुद्ध मात्र एक लाख 26 हजार 841 रुपये ही वसूली की गयी थी. जो लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 12.56 प्रतिशत पाया गया था. जांच के दौरान अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया था कि लेस्लीगंज अंचल में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक महेंद्र राम के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर भेजें, लेकिन अंचल अधिकारी के द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया. इसके बाद अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने इस संबंध में डीसी शशि रंजन को अंचल अधिकारी सुनील कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा था. जिस पर डीसी शशि रंजन ने लेस्लीगंज के अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह पर प्रपत्र-क गठित करने का आदेश दिया है. अंचल अधिकारी पर आरोप है कि सरकारी अधिकारी होते हुए भी वे अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें