मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर मे सड़क दुर्घटना मे एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र खरखार निवासी 70 वर्षीय बहादुर सिंह के रूप मे की गयी है. घटना मंगलवार की रात लगभग सवा सात बजे की है. जानकारी के अनुसार, बहादुर सिंह पहाड़पुर के समीप सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान नवलशाही की ओर से आ रही बाइक ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सुमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चालक घटना के बाद बाइक को कुछ दूरी पर खड़ा कर भागने मे सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

