हरिहरगंज. शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को पीपरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. थाना प्रभारी बिमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टंडवा-जगदीशपुर व मधुबना गांव के समीप चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठियों पर छापेमारी की. इस दौरान आठ प्लास्टिक ड्रम में भरे करीब दो क्विंटल 50 किलो जावा महुआ, 20 लीटर तैयार शराब और शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. हालांकि, जंगल व पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर शराब विक्रेता भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान में पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

