मोहम्मदगंज. मकर सक्रंति के अवसर पर भीम चूल्हा स्थल पर बुधवार को लगने वाला प्राचीन मेला की सुरक्षा को लेकर दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी ने भीम चूल्हा मेला के लिये रब्बानी अंसारी व भीम बराज के लिए राहुल कुमार को मेला के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. इनके साथ मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन के साथ जवान मेला में मौजूद रहेंगे. साथ ही बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार को मेला की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

