21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन अमूल्य है, व्यर्थ नहीं करें : नारु गोपाल दास

जीवन अमूल्य है, व्यर्थ नहीं करें : नारु गोपाल दास

मेदिनीनगर. इस्कॉन संस्था ने हर्षोल्लास पूर्वक साधु संग उत्सव मनाया. शुक्रवार की शाम में शहर के पुलिस लाइन रोड हरे कृष्ण निवास स्थित इस्कॉन के सत्संग हॉल में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक नारू गोपाल दास ने प्रवचन के दौरान भक्तजनों व श्रद्धालुओं को भक्ति के मार्ग पर दृढ़ता पूर्वक चलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से यह दुर्लभ मानव शरीर मिला है. जीवन का यह उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति करना है. इस उदेश्य को हासिल करने के लिए भगवान की भक्ति करने की आवश्यकता है. जीवन समय अमूल्य है. इसके महत्व को समझे. जीवन समय को व्यर्थ गंवाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति में ही मानव जीवन की सार्थकता है. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति को सहज बताया. उन्होंने भगवान की भक्ति करने के तौर तरीके समझाये. बताया कि व्यक्ति जो भी कर्म करता है, उसे भगवान के चरणों में समर्पित करें. भगवान को याद करते हुए कार्य करना ही श्रेयस्कर है. भगवान की सेवा, समर्पण व श्रद्धा भाव के साथ करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान भजन, कीर्तन, अध्यात्मिक नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel