फोटो 28 डालपीएच- 11 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द गांव के गिरेंद्र शुक्ला के घर में बुधवार रात को चोरी हो गयी. चोरों ने उनके घर से एक लाख 30 हजार नगद व पांच लाख 70 हजार का जेवरात की चोरी कर ली. गिरेंद्र शुक्ला शहर के ब्राह्मण विद्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे सभी परिवार खाना खाकर सो गये थे. जब वे गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे उठे तो देख की उनकी गाय जहां बंधी थी. वहां नहीं बंधी हुयी है. उसक जगह बदला हुआ था. उसके बाद वे अपने घर के पीछे गये तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. उनकी पत्नी ने जब अपना अलमीरा व बक्सा देखना शुरू किया. तब देखा कि उसमें रखा नगद एक लाख 30 हजार व जेवरात गायब है. उनके घर से नगद के अलावा सोने का चेन 15 ग्राम, सोने का मांग टीका, कान की बाली, अंगूठी, दो जोड़ी पायल सहित अन्य सामान गायब है. उन्होंने कहा कि नगद व गहना लेकर करीब सात लाख रुपए की चोरी हुई है. बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड भी लेकर आयी थी. बताया कि डाग स्क्वायड उनके घर से आधे किलोमीटर दूरी पर एक व्यक्ति के घर के बाहर बैठ गया. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरी में उस घर की भूमिका संदिग्ध लग रही है. लेकिन उस घर में ताला लगा हुआ था. उन्होंने कहा कि पुलिस इस विषय में जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

