मेदिनीनगर. शनिवार की रात सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा कला के अनिल राम के घर से चोरों ने 25 हजार नकद और 12 लाख रुपये का आभूषण चोरी कर ली. इस संबंध में अनिल राम के पुत्र आलोक कुमार ने बताया कि वे लोग बिहार में शादी समारोह में गये हुए थे. घर में उनके माता-पिता थे. शनिवार रात को जब उनके पिता करीब 2:00 बजे रात को शौच करने के लिए उठे तब वह देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. घर के दूसरे कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमीरा तोड़ कर सारा सामान निकाल लिया था. चोरों ने सोने का गले का हार, सोने का कान का झुमका दो पीस, सोने का मंगल सूत्र, सोने का जितिया पांच पीस, सोने का लॉकेट तीन पीस, सोने की अंगूठी एक पीस, कान का झुमका दो पीस, सोने का टीका एक पीस, सोने की नथिया एक पीस, सोने का कान की बाली एक पीस, चांदी की बिछिया 40 पीस सहित अन्य चांदी के गहने चोरों ने चुरा लिया. चोरों ने 25 हजार नकद चुरा लिया. चोरों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम चुरा लिया है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि सिंगरा कला में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में भुक्तभोगी ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है