19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..जर्जर सड़क दुरुस्त नहीं हुई. तो, बड़े वाहनों के आवागमन पर लगेगी

शहर के पुरानी व न्यू बस स्टैंड सहित शहरी क्षेत्र एनएच-139 सड़क जर्जर हो चुकी है

रोक : राजीव फोटो 28 डालपीएच- 6 प्रतिनिधि, हरिहरगंज शहर के पुरानी व न्यू बस स्टैंड सहित शहरी क्षेत्र एनएच-139 सड़क जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह सड़क पर गड्ढे और उबड़-खाबड़ होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. गुरुवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन ने नयन रेस्टोरेंट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क के कारण उड़ते धूल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इससे व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक बाईपास नहीं बनाया गया है.इस सड़क से भारी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है. राजीव रंजन ने कहा कि यदि 10 सितंबर तक सड़क की मरम्मत और कालीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो सड़क जाम कर बड़े वाहनों का परिचालन पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही उन्होंने हरिहरगंज में आधार सेवा केंद्र की मांग भी उठाई. कहा कि वर्तमान में आधार सेवा केंद्र नहीं रहने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है. प्रेस कांफरेंस में अखिलेश कुमार मेहता, मृत्युंजय सिंह, संजय जायसवाल, विश्वदीप कुमार, रामबृक्ष मस्ताना, दिनेश पासवान, विनोद पासवान, अरुण सिंह, विनय पासवान, मिश्रा शंभू यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel