प्रतिनिधि, हुसैनाबाद शहर में दुर्गापूजा की धूम है. वैदिक मंत्रोच्चार से शहर के साथ ग्रामीण इलाके भी गुलजार हैं. शहर के महावीर जी भवन परिसर में मानस नगरी रजवरिया से पधारे आचार्य श्री धर्मराज पांडेय के नेतृत्व में रामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ जारी है. वहीं सायंकालीन वाराणसी से पधारे आचार्य राघवेंद्र जी द्वारा भागवत कथा की जारी है. वहीं भवन परिसर में पुजारी गोपाल पाठक द्वारा दुर्गा माता का आह्वान के लिए विधिवत बेलवरण पूजा की गयी. उन्होंने कहा कि विशेष पूजा के साथ सप्तमी तिथि को माता का पट खुलेगा.कार्यक्रम को सफल बनाने में नवाह्न समिति व पूजा समिति के लोग सक्रिय हैं. इसके अलावा शहर के पटेल चौक, दुर्गाबाड़ी, स्टेशन चौक, रेलवे परिसर,चारधाम, गम्हरिया में विधिवत पूजन की तैयारी है. अनुमंडल मैदान स्थित शक्ति दुर्गा मंदिर में विधिवत अनुष्ठान जारी है. हुसैनाबाद की दुर्गाबाड़ी में बांग्ला रीति से दुर्गा पूजा की जाती है. जिसमें कोलकाता से बुलाये गये ढाक वाद्य के साथ महाआरती देखने योग्य होता है.कई जगहों पर पूजा समिति द्वारा बनाये गये आकर्षक पंडाल में स्थापित मां दुर्गा का दर्शन करेंगे श्रद्धालु. युवा बाल संघ ने स्टेशन रोड चौक पर पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां पश्चिम बंगाल के कारीगर शंकू नशकर व उनकी टीम द्वारा वैदिक तारामंडल मंडल मंदिर के रूप में बनाया गया है. चारधाम व पटेल चौक पर भी पंडाल बनाया गया है.इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दर्जनों जगहों पर पूजा की जा रही है.पूजा को शांति पूर्ण संचालन को लेकर समिति के सदस्य सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

