26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब का अध्यक्ष बने गुरबीर सिंह, प्रियंका आनंद बनीं सचिव

अग्रणी संस्था लायंस क्लब मेदिनीनगर ने सत्र 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी की घोषणा की.

मेदिनीनगर. अग्रणी संस्था लायंस क्लब मेदिनीनगर ने सत्र 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी की घोषणा की. गुरबीर सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके अलावा सचिव पद पर प्रियंका आनंद साहू व कोषाध्यक्ष पद पर रोहित जैन का चयन किया गया. इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता लीली मिश्रा ने की. संचालन सचिव निलेश चंद्र ने किया. मौके पर रंजीत मिश्रा ने बताया कि क्लब के नये अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. सचिव पद की जिम्मेदारी प्रियंका आनंद साहू को दी गयी है. प्रियंका विद्यांजलि स्कूल की निदेशक होने के साथ-साथ एक सफल गृहिणी भी हैं. कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने अनेकों सामाजिक संगठन में सक्रिय हैं और लेखा-जोखा के कार्यों में पूरी पारदर्शिता और निपुणता से करने के लिए जाने जाते हैं. निलेशचंद्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक स्वस्थ शिक्षित और हरित मेदिनी नगर बनाना है. लायंस क्लब मेदिनीनगर के अध्यक्ष पद पर चयन होने पर गुरुबीर सिंह के प्रति सभी सदस्यों ने आभार प्रकट किया है. मौके पर डा प्रवीण सिद्धार्थ, डा रवीश कुमार, डा अमित कुमार, आकांक्षा जायसवाल, वरुण जायसवाल, राघवेंद्र सिंह, फिरोज अंसारी, रोहित जैन, अनूप कुमार, मनोज सोनी, प्रदीप नारायण, अमुक प्रियदर्शी, रंजन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ऋषिकेश दुबे, विकास सेठी, श्रीकांत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel