14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य समारोह में कृषि विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला कृषि विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया.

मेदिनीनगर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ. इस अवसर पर सरकारी विभागों एवं निजी संस्थानों के द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला कृषि विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल की झांकी को द्वितीय और परिवहन विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. समारोह में पुलिस विभाग द्वारा सरकार की आत्मसमर्पण नीति पर आधारित झांकी निकाली गयी. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अबुआ आवास योजन और मनरेगा के तहत बागवानी मिशन योजना से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत की गयीं. स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं एवं भ्रूण हत्या विषय को रेखांकित किया. समाज कल्याण विभाग ने बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की. इसी तरह मेदिनीनगर नगर निगम ने मरीन ड्राइव, शहरी जलापूर्ति योजना एवं पीएम आवास योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की. कृषि विभाग के झांकी में समेकित कृषि प्रणाली, कृषक पाठशाला के बारे में दर्शाया गया. शिक्षा विभाग की झांकी में बच्चों के सपनों की उड़ान के विशेष अभियान की जानकारी दी गयी.जेएसएलपीएस ने महिला हिंसा उन्मूलन, पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से पशुपालकों की प्रगति, परिवहन विभाग की झांकी के जरिये सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी. कल्याण विभाग ने आदिम जनजाति समुदाय को पीएम-जन मन योजना से लाभान्वित करने एवं ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल की देशभक्ति पर आधारित झांकी में भारतीय संसद, भगवान बिरसा मुंडा का आवास, भारत माता की सवारी व शहीद चौक को दर्शाया. झांकी प्रदर्शनी के बाद द कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने कराटे, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सतबरवा एवं बीसीसी मिशन बालिका उवि की छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel