मेदिनीनगर. भारत विकास परिषद के तत्वावधान में बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में भारत को जानो क्विज का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ. जूनियर ग्रुप में नौ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें केजी स्कूल प्रथम रहा. सीनियर ग्रुप में 17 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें केजी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा.अगली प्रतियोगिता रांची में होगा. विद्यालय के सामाजिक विज्ञान शिक्षक सुधीर कुमार मेहता के मार्गदर्शन में बच्चों ने पिछले तीन वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से किसी भी स्तर पर कम नहीं है. वही विद्यालय के मैनेजर एके पांडेय ने भी बच्चों को आगे होने वाले प्रतियोगिता की अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी. विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

