22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का लिया जायजा

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2025 का निरीक्षण किया.

कार्यक्रम की सफलता में स्वास्थ्यकर्मी व सहियाओं का अहम योगदान पाटन. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2025 का निरीक्षण किया. इस टीम ने पाटन व मनातू प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. प्रखंड में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का जायजा लिया. टीम में शामिल जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अनूप कुमार ने बताया कि पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है. यह कार्यक्रम 10 अगस्त से शुरू हुआ था. जो 25 अगस्त तक किया जाना था. इसके तहत पाटन प्रखंड में कुल एक लाख 86 हजार 260 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड में 24 अगस्त तक एक लाख 78 हजार 361 लोगों को दवा खिलायी जा चुकी है. जो लक्ष्य के करीब अर्थात 95. 76 प्रतिशत हासिल कर लिया है. इसी तरह मनातू प्रखंड में एक लाख चार हजार 396 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 24 अगस्त तक 89 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सभी स्वास्थ्यकर्मी व सहियाओं का अहम योगदान है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता ने बताया कि पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के दौरान 24 लोगों में दवा का प्रतिकूल असर की शिकायत मिली थी. उन लोगों को दवा खिलायी गयी थी, दवा खाने के बाद 24 लोगों में बुखार, पेट दर्द, चेहरे पर रेसा की शिकायत मिली थी. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज किया गया. मौके पर सौरव कुमार, प्रिंस कुमार, डॉ अमित कुमार आजाद, डॉ श्रवण कुमार मेहता, डॉ आनंद कुमार महतो, शशिकांत कुमार, धीरज कुमार सिन्हा, उदय चौधरी, प्रेम कुमार शुक्ला, सुष्मिता कुमारी, आशा कुमारी, आशीषित केरकेट्टा, दिनेश चौहान समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel