हैदरनगर. प्रखंड सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक में एमटीएस धीरेंद्र कुमार व एमपीडब्ल्यू अशोक कुमार मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में तीन प्रकार की दवाइयां खिलायी जायेगी. 10 अगस्त से सभी बूथ स्तर पर दवा खिलायी जायेगी. इसके बाद अगले दिन से सभी सेविका एवं सहिया अपने-अपने पोषक क्षेत्र के सभी घर में डोर टू डोर जाकर लोगों को यह दवा खिलायेंगी. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण के दौरान फाइलेरिया को लेकर अहम जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होता है. इसे हाथी पांव भी कहते हैं. बताया कि किसी भी गर्भवती महिला व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा नहीं देनी है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, एसडीएम दयानिधि, बीटीटी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे. कुआं में गिरा नीलगाय, रेस्क्यू कर बचाया मोहम्मदगंज . गुरुवार की दोपहर मोहम्मदगंज वन क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के एक कुआं में नीलगाय गिर गया. इसकी सूचना मिलने पर वन कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से रेसक्यू किया गया. नील गाय को कुआं से बाहर सुरक्षित निकाला गया. प्रभारी वन पाल मिथुन कुमार रजक ने बताया कि मोहम्मदगंज के प्रभारी रेंजर प्रमोद कुमार के दिशा निर्देश पर रेस्क्यू किया गया. वन कर्मी आखिलेश कुमार दास, ग्रामीण जयराम, बबलू चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, कुंदन राम, सुधीर तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि व समाज सेवी प्रशांत कुमार सिंह आदि ने रेस्क्यू करने में सहयोग किया. राशि भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त पाटन. जदयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि धान रोपनी का मौसम है. जिससे किसानों को खाद, बीज खरीदने में परेशानी हो रही है. मिल रही है. किसानों को कर्ज लेकर खाद, बीज खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि अविलंब भुगतान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

