27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ कार्यालय में किसान वेबिनार का आयोजन

कृषि व ग्रामीण समृद्धि को लेकर शनिवार को चर्च रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. कृषि व ग्रामीण समृद्धि को लेकर शनिवार को चर्च रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें पलामू के प्रमुख किसानों ने भी भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन के माध्यम से वेबिनार में किसानों को संबोधित किया. केसीसी संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसानों को चार प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है. आसानी से पहुंच बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक ने एक लाख 60 हजार से बढ़ा कर दो लाख कर दिया गया है. जबकि ॠण की सीमा तीन लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दिया गया है. इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. ऑनलाइन के माध्यम से कृषि व किसान कल्याण विभाग के विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित थे. वेबिनार में आरबीआइ, नाबार्ड, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, कृषि विकास केंद्र व किसान शामिल थे. मौके पर लीड बैंक मैनेजर एंथोनी लियांगी के अलावा प्रमुख किसान मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रगति संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें