मेदिनीनगर ़ झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने प्रभात खबर में छपी खबर का संज्ञान लिया है. इसके बाद झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर डालसा सचिव राकेश रंजन ने नीलाबंर-पीताबंरपुर प्रखंड के लोटवा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. डालसा सचिव राकेश रंजन ने बताया के पीड़ित परिवार के दो बच्चों का सरकारी स्कूल में एडमिशन कराया जायेगा. जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रसाद से बात की गयी है. उन्होंने कहा कि तीनों बच्चों को स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत प्रत्येक महीने 4000 दिये जायेंगे. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि पीड़ित परिवार का सदर अस्पताल में पूरी तरह जांच की जाये. यदि किसी तरह की कोई परेशानी है, तत्काल इलाज किया जायेगा. महिला को ज्ञानकोलॉजी विभाग के डॉक्टर से जांच करायी जाये. जिस बच्चे के बेचने की बात आयी थी. उसे सुरक्षित वापस कर लिया गया है. बच्चे व उसकी मां को मिशन ऑफ चैरिटी में रखा गया है. जहां सभी चीजें नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. जिले के चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) जांच कर रही है. कहा की जितने तरह की सरकारी योजना है. उसके लिए सभी योजना का लाभ महिला व उसके बच्चे को दिया जायेगा. सीडब्ल्यूसी से जांच कर रिपोर्ट मांगा गया है. मालूम हो कि लेस्लीगंज के रहने वाले परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण अपने छोटे बच्चे को बेच दिया था. इस मामले को प्रभात खबर ने रविवार के अंक के प्रथम पृष्ठ पर खबर प्रकाशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

