मेदिनीनगर. दुर्गा पूजा पर शहर में विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर रविवार को शहर थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों व संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च एसडीपीओ व सदर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में किया गया. इसमें शहर थाना प्रभारी तीनों टीओपी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में जिला बल, जैप व आईआरबी के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च शहर थाना परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख व संवेदनशील स्थानों बाजार क्षेत्र, बेलवाटिका, रेड़मा, बैरिया, बीस फुटा, सुदना पूजा पंडालों व नदी किनारे क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. इस दौरान आम नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है. किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर तत्काल संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

