10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग अरुण ने बतायी पीड़ा, ऑन स्पॉट मिली ट्राइ साइकिल

डीसी के जनता दरबार में आमजनों ने रखी समस्या

डीसी के जनता दरबार में आमजनों ने रखी समस्या प्रतिनिधि, मेदिनीनगर बुधवार को डीसी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से आये लोगों ने अपनी समस्या रखी. पड़वा प्रखंड के गोलहना गांव के दिव्यांग अरुण कुमार ने डीसी को अपनी पीड़ा से अवगत कराया. बताया कि वह पैर से दिव्यांग हैं. इस कारण वह पैदल नहीं चल सकता. दूसरे जगहों पर जाने आने के लिए ट्राइ साइकिल की आवश्यकता है. डीसी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और समाज कल्याण पदाधिकारी को ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी के निर्देश पर दिव्यांग अरुण कुमार को ऑन स्पॉट ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया. डीसी ने ठंड से बचने के लिए उन्हें कंबल भी दिया और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. जनता दरबार में नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र के झरकटिया गांव के राहुल कुमार ने डीसी को बताया कि 23 दिसंबर को पैक्स में धान की बिक्री किया था. लेकिन अभी तक राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस मामले में डीसी ने जल्द ही राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया. इसी तरह लोगों ने आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी, सरकारी सड़क का अतिक्रमण, जविप्र के दुकानदारों की मनमानी, आवास योजना, विद्यालय स्थानांतरण से संबंधित मामलों को रखा. डीसी ने लोगों के आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अग्रसारित किया और 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel