पलामू डीसी खेत के मेड़ से होते हुए पहुंची आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल, निरीक्षण में पायी खामियां
प्रतिनिधि, नीलांबर पीतांबरपुर
पलामू डीसी समीरा एस के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शनिवार को नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों व जनवितरण प्रणाली दुकानों की व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी समीरा एस स्वयं सांगबार पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्रों व पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया.सर्वप्रथम डीसी खेत के मेड़ से होते हुए सुबह करीब 11 बजे अखौरी दीदरी के आंगनबाड़ी केंद्र टू पहुंची.उस समय केंद्र में बच्चों की संख्या काफी कम थी. लेकिन 20 बच्चों का उपस्थिति पंजी में दर्ज किया गया था.सेविका पिंकी कुंवर भी अनुपस्थित थी. इस केंद्र में लगे चापानल भी खराब था. शौचालय का उपयोग नही किया जाता था. बताया जाता है कि यह केंद्र प्राथमिक विद्यालय भवन में संचालित हो रहा है. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से बात की और पोषाहार के रूप में मिलने वाला सामग्री की जानकारी ली. बच्चों ने डीसी को बताया कि उन्हें प्रतिदिन अंडा नही दिया जाता है. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंच मार्ग नहीं होने और वहां की व्यवस्था पर सवाल उठाया. डीसी करीब सुबह 11:30 बजे कुंवरबांध टोला आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. निरीक्षण के दौरान पाया कि केंद्र में सात बच्चे मौजूद थे. पंजी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नही करायी गयी थी. डीसी ने बच्चों और सेविका से अलग-अलग बात की. इस दौरान दोनों के बातों में अंतर पाया गया.इस टोला में नल जल योजना से जलमीनार स्थापित है. लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नही मिला.भंडार टोला आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सेविका सविता देवी अपने घर पर करती है. सेविका ने बच्चों की छुट्टी कर दी थी. डीसी ने जांच में पाया कि समय से पहले ही बच्चों को घर भेज दिया गया.इस मामले में डीसी ने सेविका को कड़ी फटकार लगायी. डैम टोला के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी ने पाया कि बच्चे भोजन कर रहे थे. उन्होंने बच्चों से बातचीत की और पूछा कि आज भोजन में क्या मिला है, तो बच्चों ने बताया कि भोजन में मुर्गा व चावल मिला है. डीसी ने मुखिया गीता देवी को आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने का सुझाव दिया. जांच के बाद डीसी ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों की टीम के साथ बैठक की और उन्हें डिटेल जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने लेस्लीगंज, सागबार, कुंदरी व पुरनाडीह पंचायत के कई गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र व जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

