विश्रामपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को नगर पंचायत के हरहेपा गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ग्रामीणों व बच्चों को साइबर अपराध व नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया गया. लोगों को टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता की बारीकियों को समझाया गया. पीएलबी सनत चटर्जी ने कहा कि देश के अधिकांश लोग निर्धन व अशिक्षित हैं. जिसके कारण वे सामाजिक न्याय से वंचित रह जाते हैं. इन्हीं वंचित लोगों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है. सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडेय ने कहा कि न्यायालय में मुकदमों की संख्या अधिक होने के कारण शीघ्र और सस्ता न्याय मिलना बहुत कठिन हो गया है. हर नागरिक को सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए डालसा प्रयासरत है. मौके पर पीएलवी अभिमन्यु कुमार, रुद्र नारायण सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है