9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दक्षिणेश्वर कालिका मंदिर में 72 वर्षों से होते आ रही है पूजा

मां दक्षिणेश्वर कालिका मंदिर में 72 वर्षों से होते आ रही है पूजा

पाटन. प्रखंड के किशुनपुर स्थित मां दक्षिणेश्वर काली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से काली पूजा की जायेगी. इसे लेकर पूजा कमेटी तैयारी कर रही है. किशुनपुर में मां दक्षिणेश्वर कालिका महारानी का प्राचीन मंदिर है. जहां दीपावली के अवसर पर पिछले 72 वर्षों से मां काली की पूजा होते आ रही है. काली पूजा 10 बजे रात्रि से शुरू होती है. जो दीपावली की सुबह संपन्न होता है. मैथिल पद्धति से पंडित अमरनाथ झा द्वारा पूजा कराया जाता है. मैथिली पद्धति व तंत्र विद्या से पूजा संपन्न होता है. बताया जाता है कि मंदिर की स्थापना किशुनपुर निवासी बद्रीनारायण झा ने कराया था. स्थापना के बाद से मंदिर में पूजा पाठ का कार्यभार उनके छोटे भाई सह सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंडित दामोदर झा द्वारा किया जाता था. उनका निधन के बाद मंदिर का संचालन किसी प्रकार किया जा रहा था. इसके बाद बेहतर व नियमित पूजा पाठ हो इसे लेकर एक मंदिर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें तत्कालीन प्रमुख विनय कुमार झा, पशुपालन विभाग के निदेशक अब सेवानिवृत अशोक कुमार झा का भरपूर सहयोग रहा.कमेटी के माध्यम से काली मंदिर में पूजा संपन्न कराया जाता है. प्रति दिन माता को प्रसाद के रूप छप्पन भोग (56 प्रकार का व्यंजन ) चढ़ाया जाता है. वहीं प्रत्येक वर्ष दीपावली की रात्रि में विशेष रूप काली पूजा की जाती है. इस दिन पूजा कमेटी कि ओर से बलि प्रदान भी की जाती है. इसके अलावा किसी व्यक्ति का मन्नत पूरी होती है, तो उन लोगों द्वारा भी बलि प्रदान किया जाता है. प्रति दिन नियमित पूजा के लिए धनंजय मिश्रा को पुजारी रखा गया है. जिन्हें पूजा कमेटी द्वारा ही पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है. आचार्य अमरनाथ झा ने बताया कि बनारस के श्यामा काली मंदिर के विधि विधान मैथिली पद्धति के अनुसार मां काली की पूजा अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां काली से मन्नत मांगते हैं. मां हर श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. जिससे प्रति वर्ष काली पूजा में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.काली पूजा को लेकर काली पूजा समिति के श्रीकांत संतोष, पूजा कमेटी के अध्यक्ष बबलू पासवान, सचिव गुप्तेश्वर साहू, राजीव प्रसाद मालाकार, राजू रंजन सोनी, शुभम क्रांति, मुना पासवान, विकास साव, दीपू सोनी समेत अन्य कई सदस्य सक्रियता से लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel