CSP Bank Robbery: मेदिनीनगर(पलामू), शिवेंद्र कुमार-पलामू जिले की छतरपुर थाना पुलिस ने सीएसपी बैंक लूट मामले में 19 वर्षीय रंजन उरांव, 22 वर्षीय मंजीत कुमार, 19 वर्षीय विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार एवं 22 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ सागर राज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, एक रिवॉल्वर, दो जिंदा गोलियां और चार वॉकी-टॉकी बरामद किया है. इन लोगों के द्वारा अमेजॉन के माध्यम से 1500 में दो वॉकी-टॉकी खरीदा गया था. बुधवार को एसपी रीष्मा रमेशन ने यह जानकारी दी.
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी-एसपी
पलामू एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर हाईस्कूल के पीछे कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसके बाद एसडीपीओ छतरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छोटू कुमार उर्फ सागर राज का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध शहर थाना में एक, छतरपुर थाना में दो व खलारी थाना में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि दिसंबर 2024 में छतरपुर थाना के सरइडीह मोड़ स्थित सीएसपी बैंक से लूटपाट के मामले में शामिल था. इन्हीं लोगों के द्वारा अगस्त 25 में सड़मा सीएसपी बैंक लूटपाट के मामले में भी शामिल था. पुलिस ने सीएसपी बैंक से लूटे हुए लैपटॉप और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूटपाट में उपयोग किए गए स्कूटी और चार मोबाइल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: धनबाद के लोदना में बड़ा हादसा, जर्जर आवास गिरने से तीन की मौत, चार घायल
छापेमारी में ये थे शामिल
इस छापेमारी में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील उरांव, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, परमानंद पाल, रेवा शंकर राणा, तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: ‘कॉफी विद एसडीएम’ में गढ़वा के मूर्तिकारों से संवाद, मिट्टी के कलाकारों के लिए जल्द लगेगा मृदा शिल्प मेला

