Dhanbad Accident: लोदना (धनबाद), अशोक, बब्बन, विक्की, शोभित, गुड्डू और ज्योति-धनबाद के झरिया में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जोरदार बारिश होने के कारण लोदना आठ नंबर बीसीसीएल क्वार्टर में कुछ बच्चे छिपे हुए थे. उसी समय बड़ा हादसा हो गया. जर्जर आवास गिर जाने से बच्चे समेत अन्य दब गए. इन्हें फुसबंगला मुस्कान हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लीं.
बारिश से बचने के लिए जर्जर आवास में छिप गए थे बच्चे
लोदना आठ नंबर स्थित बीसीसीएल के खाली पड़े आवास के गिरने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकी चार लोग घायल हो गए. बुधवार देर शाम उस इलाके में खेल रहे बच्चे बारिश से बचने के लिए बीसीसीएल के जर्जर आवास में घुस गए थे. इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आवास गिर गया. इससे सात लोग मलबे में दब गए थे. बच्चों की चीख और मकान गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और मलबे में दबे सभी को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए पहले झरिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, पर वहां तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उनको धनबाद रेफर कर दिया. सभी घायलों को धनबाद के जोड़ा फाटक रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके शवों को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड की मुख्य सचिव समेत चार अफसरों के खिलाफ नोटिस, निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने लगायी कड़ी फटकार
मृतकों में दो बच्चे शामिल
बीसीसीएल के जर्जर आवास के मलबे में दबकर जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में गोपाल शर्मा (25 वर्ष), चिराग कुमार (10 वर्ष) तथा सुषमा कुमारी (11 वर्ष) शामिल हैं. गोपाल शर्मा अपनी भांजी के साथ बारिश से बचने के लिए बीसीसीएल के जर्जर आवास में छिपने के लिए गए हुए थे. आवास के गिरने से दबकर मामा गोपाल शर्मा और भांजी सुषमा कुमारी की मौत हो गयी. तीनों की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जेसीबी से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
घायल चार लोगों की स्थिति गंभीर
इस घटना में चार लोग घायल हैं. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को मलबे से निकाल कर एसएनएमएमसीएच लाया गया. घायलों में शंभु पाती, माइकल, छोटू व आकिब अंसारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ‘कॉफी विद एसडीएम’ में गढ़वा के मूर्तिकारों से संवाद, मिट्टी के कलाकारों के लिए जल्द लगेगा मृदा शिल्प मेला

