मेदिनीनगर. राज्य सरकार के सहायक आचार्य के सामाजिक विज्ञान में संशोधित परिणाम घोषित होने के बाद पलामू जिला को कुल 287 अभ्यर्थियों का कागजात काउंसेलिंग करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार को निर्देश दिया गया था. जिसके लिए जिला जिला स्कूल के सभागार में 16 व 17 अक्टूबर को तिथि निर्धारित किया गया था. जिसमें 16 को 150 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था. जिसमें तीन अनुपस्थित पायो गये. जबकि 17 अक्टूबर को 129 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. जिसमें दो अनुपस्थित थे. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया की काउंसेलिंग समाप्त होने के बाद जैसे ही राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आदेश दिया जायेगा. जिसकी सूचना पोर्टल व टेलीफोनिक के माध्यम से सूचना दे दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

