हिरणपुर. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बुधवार की शाम सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की ओर प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका उद्घाटन जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीर कुमार चंद्रा, जिला खेल कूद पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रदर्शनी में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के 25 वर्षों के सफर को दिखाया गया है. इन 25 वर्षों में समिति के छह दिवंगत कार्यकर्ताओं की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी को देखकर समिति के कार्यों की सराहना की. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीर कुमार चंद्रा सपरिवार गणेश चतुर्थी पर आरती में शामिल हुए. मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव अमित सिन्हा, संरक्षक दीपक साहा, अभिजित दत्ता, दीपक भगत, पप्पू शर्मा, देवभूषण सिंह, प्रेम ठाकुर, अजित यादव, विमल, मदन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

