पांकी. मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर कोनवाई बस स्टैंड के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक अभिजित कुमार को धक्का मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर किया गया. इलाज के लिए जा रहे युवक अभिजित ने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक चतरा जिला के हंटरगंज के बहेरी गांव का रहने वाला था.वह पांकी के कोनवाई में नानी के घर आया हुआ था. घटना गुरुवार देर शाम की है. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह मुख्य पथ कोनवाई गांव के पास जाम कर दिया. जिसके कारण पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया. सूचना मिलने के बाद पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, बीडीओ ललित सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन जाम स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए थे. विधायक व अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद जाम हटा. जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार मृत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

