सतबरवा. रामनवमी पूजा की शोभायात्रा रविवार की देर शाम निकाली गयी. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के अखाड़ा के साथ रामभक्तों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में बाजे-गाजे के साथ जय श्री राम, जय दुर्गे के नारों के साथ पूरा इलाका गुंजायमान रहा. शोभायात्रा मां काली मंदिर मेला टांड़ के प्रांगण से निकल कर रांची मुख्य पथ, असांर मोहल्ला, क्रांति चौक, पुराना बस स्टैंड, रामघाट, महावीर चौक, पुरानी मस्जिद होते हुए गंतव्य स्थान पर आकर संपन्न हो गयी. जुलूस में शामिल रामभक्तों ने कई जगहों पर शरबत पानी की व्यवस्था की गयी थी. लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष रामनवमी के शोभायात्रा में काफी संख्या में रामभक्त शामिल हुये. प्रशासन ने मजिस्ट्रेट के रूप में कई पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया. बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि सतबरवा शहर से होकर गुजरने वाली वाहनों को शोभा यात्रा के दौरान फोरलेन सड़क के माध्यम से पेट्रोल पंप से ठेमा गांव होते हुए नया थाना मार्ग से जारी रखा गया. जिससे वाहनों को आवागमन में कम परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही बकोरिया गांव में रामनवमी की जुलूस की शोभायात्रा सोमवार को निकाली गयी. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने तथा सहयोग के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है