Advertisement
इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हूं : आलोक
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने चैनपुर प्रखंड के बोकया कला नागा बाबा मंदिर परिसर में विकास कार्य योजना की आधारशिला रखी. मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि नागा बाबा मंदिर आस्था का केंद्र है. हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. नागपंचमी के मौके पर मेला का आयोजन होता है. मंदिर […]
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने चैनपुर प्रखंड के बोकया कला नागा बाबा मंदिर परिसर में विकास कार्य योजना की आधारशिला रखी. मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि नागा बाबा मंदिर आस्था का केंद्र है. हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. नागपंचमी के मौके पर मेला का आयोजन होता है. मंदिर परिसर का स्वरूप बदलने की दिशा में पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया गया है.
जनता के भावनाओं के अनुरूप विकास का काम किया जा रहा है. क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने के दिशा में लगातार प्रयासरत है. गांव व टोला को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की योजना सरकार की है. इस दिशा में निरंतर प्रयास हो रहा है. मौके पर भीष्म चौरसिया, मुखिया पति मंटू सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, प्रेमलाल चौधरी, मुनी चौधरी, भरदूल चौधरी, खखनू चौधरी, कृष्णा चौधरी, रणधीर पांडेय, ज्ञानधन चौरसिया, राधेश्याम, संजू चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement