कांदू मोहल्ला गोलीकांड में घायल नवीन प्रसाद का सफल ऑपरेशन, समय रहते इलाज से टली बड़ी अनहोनी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शहर के नावाटोली स्थित श्रीनारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. अग्रवाल की टीम ने कांदू मोहल्ला में हुई गोली चालन की घटना में गंभीर रूप से घायल पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन प्रसाद की जान बचाकर मिसाल पेश की है. नवीन प्रसाद के पीठ में गोली फंसी हुई थी. एमएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया गया था. गुरुवार को परिजनों ने घायल नवीन प्रसाद को श्रीनारायण अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए ऑपरेशन कर गोली निकाल दी. घायल नवीन प्रसाद ने बताया कि एमएमसीएच में इलाज के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन नारायण अस्पताल में त्वरित और बेहतर सुविधा उपलब्ध होने के कारण यहीं ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया गया. रांची ले जाने में करीब पांच घंटे लग जाते, जिससे जान का खतरा बढ़ सकता था. नवीन ने बताया कि डॉ. राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने सफल ऑपरेशन कर उनकी जान बचायी. ऑपरेशन में डॉ अमित विक्रम प्रसाद व डॉ दीपक कुमार ने करीब एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद गोली निकाली. स्वास्थ्यकर्मी राजेश पाल, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज यादव सहित अन्य कर्मियों ने भी अहम भूमिका निभायी. डॉ राहुल अग्रवाल ने बताया कि गोली पीठ से प्रवेश कर रीढ़ को क्षतिग्रस्त करते हुए फेफड़े के बाएं हिस्से में फंसी थी. स्थिति अत्यंत गंभीर थी, लेकिन समय रहते ऑपरेशन कर जान बचा ली गयी. फिलहाल मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि नारायण अस्पताल पलामू ही नहीं, पूरे झारखंड में गंभीर मरीजों के इलाज का भरोसेमंद केंद्र बन चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

