9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा : निदेशक

सतबरवा, पलामू : राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने पलामू जिला के सभी शिक्षा पदाधिकारियों के साथ सतबरवा के बीआरसी सतबरवा में बैठक की. इसमें श्री झा ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. यह हम सबों की जिम्मेवारी है, ताकि आने वाला समय में झारखंड के बच्चे राज्य का […]

सतबरवा, पलामू : राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने पलामू जिला के सभी शिक्षा पदाधिकारियों के साथ सतबरवा के बीआरसी सतबरवा में बैठक की. इसमें श्री झा ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. यह हम सबों की जिम्मेवारी है, ताकि आने वाला समय में झारखंड के बच्चे राज्य का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक और छात्र की नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति हो, ताकि शिक्षा में और सुधार आ सके.
उन्होंने कहा कि अगर विद्यालयों में ऐसा नहीं पाया जाता है, तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित है. श्री झा ने कहा कि बच्चों को आधार से जोड़ कर बैंक खाता खुलवाने, विद्या लक्ष्मी योजना की राशि को आठवीं पास के बाद बैंक से निकासी करने, एसएमसी की बैठक नियमित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 30 से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को बगल के विद्यालयों में समायोजन करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि सरकारी तथा पारा शिक्षकों के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की जायेगी. श्री झा ने सतबरवा स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण किया तथा भवन की स्थिति को देखते हुए जल्द ही नये भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर आरडीडी रामरतन राम, डीएससी अरविंद कुमार, बीइइओ बाल्मीकि प्रसाद, लंबोदर महतो ,अरुण वैद्य ,अरविंदा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें