20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शक्ति के लिए मां की आराधना जरूरी

रेलवे क्लब में भक्ति जागरण का आयोजन मेदिनीनगर : शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा पर शनिवार की शाम रेलवे क्लब में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू के डीआइजी विपुल शुक्ला व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. डीआइजी श्री शुक्ला ने […]

रेलवे क्लब में भक्ति जागरण का आयोजन

मेदिनीनगर : शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा पर शनिवार की शाम रेलवे क्लब में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू के डीआइजी विपुल शुक्ला व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.

डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि जीवन में अच्छा कार्य करने के लिए दैविक शक्ति जरूरी है. दैविक कृपा से ही मनुष्य सत्य की राह पर चल कर समाजहित में कार्य करता है. इसी कामना को लेकर देवी-देवताओं की पूजा व आराधना की जाती है. आदि शक्ति मां भगवती शक्ति की देवी हैं. इसलिए मां दुर्गा की आराधना की जाती है, ताकि उनके अंदर कार्य क्षमता, उत्साह व ऊर्जा में वृद्धि हो. मानसिक शांति मिले और सही दिशा में कार्य करने की प्रेरणा.

डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि भारत धर्म प्रधान देश है. अपने आध्यात्मिक उत्थान के लिए लोगों को धर्म से जुड़ाव रखना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन बीएन पांडेय ने किया. जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर माहौल तैयार होता है. भारतीय संस्कृति के तहत हमसबों को चलने की जरूरत है. पूजा के सफल आयोजन में बेहतर सहयोग करने वाले लोगों को अतिथियों ने सम्मानित किया. वहीं आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर दुर्गा जौहरी, संजय पासवान, हैदर अली, सचिन, बबलू, मनोज, अशोक कुमार, अनिल, सुशील पासवान, राजन मिश्रा, महेंद्र यादव, केसी यादव आदि मौजूद थे.

प्यारा सजा है दरबार भवानी… : रेलवे क्लब में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण में कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. लखनउ से आयी टी सीरिज कलाकार श्रद्धा राज ने प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद कई भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर विवश कर दिया. वहीं स्थानीय कलाकार उमाशंकर मिश्रा ने माता तेरे दरबार की है निराली शान भजन प्रस्तुत किया. देर रात तक भक्ति जागरण का कार्यक्रम चलता रहा और लोग भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel