अोके…निर्विरोध निर्वाचित हुए अरविंदफोटो: कैप्सन– निरविरोध चयनित अरविन्द पाण्डेयप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).भंडार पंचायत केे वार्ड नं 5 से युवा समाजसेवी अरविंद कुमार पांडेय निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. वार्ड के मतदाताओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से अरविंद पांंडेय को अपना प्रत्याशी बनाया था. इनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन भी दाखिल नहीं किया. लिहाज प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने अरविंद पांडेय को विजयी घोषित कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विश्रामपुर प्रखंड की 10 पंचायतों से 27 वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. विकास की गति तेज होगी : प्रमिला फोटो: कैप्सन– वार्ड सदस्य प्रत्याषी प्रमीला देवीप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).तोलरा पंचायत के वार्ड नं 07 से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रही प्रमिला देवी ने जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से मिल कर विकास के नाम पर समर्थन मांगा. प्रमिला देवी ने कहा कि विकास के सपनों के साथ लोगों के बीच आयी हूं. आप हमें समर्थन दें. हम आपको विकसित वार्ड क्षेत्र देंगे. विकास की जो गति है, उस गति को और तेज किया जायेगा. नहीं रुकेगी विकास की गति : सतेंद्रनाथ चौबेफोटो: कैप्सन– पंसस प्रत्याषी सतेन्द्रनाथ चौबेप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).केतात कला से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता सतेंद्रनाथ चौबे उर्फ ललन चौबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान वे पंचायत के गांवों में घूम कर लोगों से मिले. ग्रामीणों से उन्होंने भारी मतों से जिताने की अपील की. ललन चौबे नेे कहा कि पिछले पांच सालों में विकास जिस गति से हुआ है, वह किसी से छुपा नहीं है. प्रखंड की सभी पंचायतों से ज्यादा केतात कला पंचायत में विकास कार्य हुए हैं. इस पंचायत में सबसे ज्यादा राशनकार्ड बने हैं. सबसे ज्यादा लोगों को पारिवारिक लाभ योजना का फायदा मिला है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृद्धापेंशन व बीपीएल अंत्योदय से जोड़ा गया है. पंचायत के विकास हेतु जो बन पाया, वह मैंने किया है. जनता ने अगर दुबारा मौका दिया, तो विकास की गति को नहीं ठहरने दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके…नर्विरिोध नर्विाचित हुए अरविंद
अोके…निर्विरोध निर्वाचित हुए अरविंदफोटो: कैप्सन– निरविरोध चयनित अरविन्द पाण्डेयप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).भंडार पंचायत केे वार्ड नं 5 से युवा समाजसेवी अरविंद कुमार पांडेय निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. वार्ड के मतदाताओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से अरविंद पांंडेय को अपना प्रत्याशी बनाया था. इनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन भी दाखिल नहीं किया. लिहाज प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement