मेदिनीनगर : पिछड़ी जाति की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ओबीसी सेल ने मंगलवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. इसकी अध्यक्षता ओबीसी सेल के अध्यक्ष निरंजन कुमार यादव ने की. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि झारखंड राज्य के पिछड़ी जाति के लोग राज्य सरकार की उपेक्षा के शिकार हैं.
राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने पिछड़ी जाति के लोगों का संवैधानिक हक व अधिकार छिन लिया. वैश्य समाज के कई उपजाति के लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया. इसे लेकर कांग्रेस की ओबीसी सेल ने आंदोलन किया है. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ी जाति के लोगों के हक व अधिकार देने के लिए सकारात्मक पहल नहीं की तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
धरना सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री यादव ने कहा कि पिछड़ी जाति के लोगों के लिए राज्य सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करे. साथ ही 13 उपजातियों को पुन: सूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजे. उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस ओबीसी सेल आंदोलन तेज करेगी.
धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इस मौके पर कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष रामाशीष पांडेय, कैसर जावेद, राजमोहन पोलू, जीतेंद्र कमलापुरी, अजय साहु, सुधीर सिंह, मुकेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.