23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…शक्षिा बिना चहुंओर अंधेरा : राधाकृष्ण

अोके…शिक्षा बिना चहुंअोर अंधेरा : राधाकृष्णपड़वा में खुला झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयफोटो-8डालपीएच 2 व 3प्रतिनिधि, पड़वा(पलामू).सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि शिक्षा ही सत्य, शिव व सुंदर है. नारी ही मानव की सृष्टिकर्ता होती है. नारी शिक्षा सबसे जरूरी है. शिक्षा के माध्यम से शीर्ष तक पहुंचा जा सकता […]

अोके…शिक्षा बिना चहुंअोर अंधेरा : राधाकृष्णपड़वा में खुला झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयफोटो-8डालपीएच 2 व 3प्रतिनिधि, पड़वा(पलामू).सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि शिक्षा ही सत्य, शिव व सुंदर है. नारी ही मानव की सृष्टिकर्ता होती है. नारी शिक्षा सबसे जरूरी है. शिक्षा के माध्यम से शीर्ष तक पहुंचा जा सकता है. शिक्षा नहीं रहेगा, तो चारों तरफ अंधेरा दिखता है. शिक्षा से ही सत्य व असत्य के बारे में पता चलता है. विधायक श्री किशोर गुरुवार को पड़वा बीआरसी में झारखंड आवासीय विद्यालय के उदघाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन पारा शिक्षक अभय कुमार द्विवेदी ने किया. विधायक श्री किशोर ने कहा कि जिले मेंं इस विद्यालय का पहला उदघाटन पड़वा में होना यह बताने के लिए काफी है कि आपका विधायक शिक्षा के प्रति कितना जागरूक है. उन्होंने कहा कि आज शिक्षक मंत्री बन जा रहे हैं. लेकिन जब मंत्री शिक्षक बन जायेंगे, तो शिक्षा का और महत्व बढ़ेगा. केवल नये प्रखंड बनने से कुछ नहीं होता. जब तक उस प्रखंड में शिक्षा, चिकित्सा आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न हो. जिप सदस्य गीता मेहता ने कहा कि बालिकाओं के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. क्योंकि जब एक नारी शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. उन्होंने विद्यालय स्वीकृति दिलाने पर विधायक को बधाई दी. अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर अली ने इस विद्यालय के बारे लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. प्रमुख शारदा देवी ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से पड़वा में शिक्षा का बेहतर माहौल बनेगा. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रदीप राम, बीइइओ लंबोदर महतो, प्रधानाध्यापक वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी, वार्डेन सविता पाठक, अखिलेश महतो, राजकमल तिवारी, रामबालक मेहता, लव मेहता, राजीवरंजन पांडेय, दिनेश सिंह, वीरबहादुर सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, राजीव कुमार, संजू मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रमउदघाटन समारोह में पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्राओं ने सत्यम शिवम सुंदरम, ढोल बाजे व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें