17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… कारगर इलाज के अभाव में मजदूर की मौत

अोके… कारगर इलाज के अभाव में मजदूर की मौतहैदरनगर, पलामू. इटवा के लउवाखांड निवासी कृपाल पासवान (45 साल) की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. कृपाल कई दिनों से बीमार चल रहा था. उनका मुकम्मल इलाज नहीं हो सका. कृपाल अत्यंत ही गरीब परिवार से था. वह मजदूरी करता था. उसका बीपीएल नंबर 18283 […]

अोके… कारगर इलाज के अभाव में मजदूर की मौतहैदरनगर, पलामू. इटवा के लउवाखांड निवासी कृपाल पासवान (45 साल) की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. कृपाल कई दिनों से बीमार चल रहा था. उनका मुकम्मल इलाज नहीं हो सका. कृपाल अत्यंत ही गरीब परिवार से था. वह मजदूरी करता था. उसका बीपीएल नंबर 18283 है. मगर उसे किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल सकी. ग्रामीणों के अनुसार कृपाल व उसके परिवार ने मुखिया से बीडीओ तक चक्कर लगाया. मगर किसी ने उनकी एक न सुनी. सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि मामूली बीमारी में ही कृपाल की जान चली गयी. परिवार के लोग मुखिया व प्रखंड के चक्कर में पड़े रहे. उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. अंतत: उसे जान गंवानी पड़ी. उसके पीछे एक पुत्र व पत्नी है. वह भी दाने-दाने को मोहताज हैं. श्री चंद्रवंशी ने कृपाल पासवान के परिवार को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा देने की मांग हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें