10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए रवाना

एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 50 विद्यार्थी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए.

फोटो 29 डालपीएच- 10 मेदिनीनगर. एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 50 विद्यार्थी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. इसमें 37 बालक व 13 बालिकाएं शामिल है. ये सभी छात्र विभिन्न आयु वर्ग 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष के विभिन्न खेलों बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, लॉन टेनिस, स्केटिंग, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कराटे में बालक- बालिका वर्गो में अलग-अलग भाग लेंगे. सभी खेल दिल्ली, गाजियाबाद ,नोएडा जैसे प्रतिष्ठित व सरकारी मान्यताओं वाले स्टेडियम, यमुना स्पोर्ट्स परिसर नई दिल्ली, महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद, खेलगांव दिल्ली जैसे स्टेडियमों में खेले जायेंगे. विद्यालय के खेल शिक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं दो से चार दिसंबर के बीच होगी. 14 वर्ष आयु वर्ग बास्केटबॉल में ऋतिक कुमार, विकास सिंह,अंश तिवारी, नव्या कुमारी, 17 वर्ष आयु वर्ग खो-खो में रानी कच्छप, आरती कुमारी, राखी उंराव, 19 वर्ष आयु वर्ग टेबल टेनिस में अनुज प्रभाकर एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के ध्वजवाहक बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए जा रहे हैं. ये सभी छात्र विद्यालय के खेल शिक्षक मयंक सिंह,ओंमकार शरण मिश्रा व सुश्री अपर्णा पांडे की देखरेख में जा रहे हैं. इन सभी का आरक्षण गया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में दिल्ली तक का है. मौके पर प्राचार्य डॉ जीएन खान ने कहा कि ये सभी छात्र राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों के अनेक खिलाड़ियों को हराकर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं. डीएवी प्रबंधन छात्रों की सभी प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है. पठन-पाठन के लिए अत्याधुनिक शिक्षण- सामग्री, उच्च योग्यता धारी शिक्षक व खेलकूद के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की व्यवस्था कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें