* बेरोजगारों ने नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया, हंगामा
मेदिनीनगर : एआइ ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा मेदिनीनगर में 9 से11 अगस्त तक टाउन हॉल में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में हंगामा हुआ. मेले में आये बेरोजगारों को यह लगा कि वे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, तो उनलोगों ने हंगामा शुरू किया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची.
थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के मुताबिक एआइ ग्रुप के निदेशक अभिनव कुमार व उनके दो सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. इस ग्रुप के निबंधन की वैधता की जांच की जा रही है. कंपनी द्वारा जो निबंधन पत्र दिखाया गया है, वह बिहार का है. झारखंड में इसकी वैधता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. बेरोजगारों द्वारा यह शिकायत की गयी थी कि उनलोगों को रोजगार दिलाने का झांसा देकर मेले में बुलाया गया था.
यहां आने पर फार्म भराया जा रहा था. इसमें तकनीकी रूप से प्रशिक्षित बेरोजगारों से 200 रुपये व गैर प्रशिक्षित बेरोजगारों से 100 लेकर फार्म भरा जा रहा था. फार्म भरने वाले बेरोजगारों से कहा जा रहा था कि पटना में साक्षात्कार के बाद नौकरी मिलेगी. पर साक्षात्कार कहां होगा और किस तिथि को होगी, इसके बारे में जब लोगों ने पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला.
जब बेरोजगारों द्वारा जोर दिया गया, तो निदेशक ने कहा कि सबको जानकारी मिल जायेगी. इसके बाद बेरोजगारों को शक हुआ और उनलोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख निदेशक ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने उसे धर दबोचा.