मेदिनीनगर : पलामू में बस यात्रा महंगी हो गयी है. बढ़ा हुआ भाड़ा मंगलवार से प्रभावी हो गया है. पहले बस यात्रियों को प्रति किलोमीटर 78 पैसे की दर से भाड़ा देना पड़ता था, लेकिन डीजल व पार्टस महंगा होने का हवाला देते हुए पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रति किलोमीटर सात पैसे की दर से भाड़े में वृद्धि की है.
यानी अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर 85 पैसे की दर से भाड़ा देना होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह द्वारा भाड़ा सूची जारी कर दी गयी है. मेदिनीनगर से राजधानी रांची के लिए अब 130 की जगह 142 रुपये भाड़ा लगेगा. इसी तरह अन्य मार्गो का भी किराया निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है.