मोहम्मदगंज. प्रयागराज की प्रेरणा परमार्थ आश्रम रेहला इकाई ने मोहम्मदगंज उत्तर कोयल परियोजना उवि परिसर में 250 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल व प्रसाद का वितरण किया. इस दौरान भंडारा का आयोजन किया. थाना प्रभारी नारायण सोरेन, जिप प्रतिनिधि अश्वनी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह,राम जनम राम, अशोक यादव, मनजीत मेहता ,सिद्धार्थ कुमार,कपिल देव नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कंबल वितरण कार्य किया.आश्रम के रेहला इकाई के सक्रिय सदस्य अशोक यादव ने कहा की मोहम्मदगंज में इस तरह की पुनीत कार्य पिछले वर्ष से किया जा रहा है. आश्रम द्वारा आगे भी यह कार्य जारी रहेगा.ठंड में कंबल वितरण से गरीबों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

