मेदिनीनगर : पूर्व सांसद घुरन राम छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीद चुके हैं. घुरन राम राजद के संभावित प्रत्याशी थे. लेकिन इस सीट के लिए राजद ने विजय राम को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. ऐसे में पूर्व सांसद घुरन राम क्या करेंगे यह एक बड़ा सवाल है.
इस मामले में पूर्व सांसद श्री राम का कहना है कि सभी राजनीतिक पहलुओं पर उनकी नजर है.कार्यकर्ताओं से मंत्रणा कर रहे है. अभी नामांकन के दो दिन बाकी है. कोई भी निर्णय हो सकता है. आगे वह क्या करेंगे, क्या निर्णय लेंगे इसके बारे में अभी कुछ कह देना जल्दीबाजी होगी. वक्त का इंतजार करें सब कुछ सामने होगा.
किशोर कर रहे है कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा : मेदिनीनगर. भाजपा के प्रत्याशियों के पहली लिस्ट जारी होने के बाद पलामू के राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है. जो चर्चा है उसके मुताबिक छतरपुर के भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर शनिवार को ही दिल्ली से मेदिनीनगर आ गये है. रविवार को उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेदिनीनगर के नई मुहल्ला स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की है ताकि आगे की रणनीति तय हो सके.बैठक की जानकारी मीडिया को नही दी गयी है.
लेकिन जो बातें चर्चा में है उसके मुताबिक यदि भाजपा के प्रत्याशियों के सूची में श्री किशोर का नाम नही होगा तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ सकते है.लेकिन अभी इस मुद्दे पर कोई भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहा है. सभी पार्टी के फैसले के इंतजार में है. यदि फैसला अनुकुल रहा तो ठीक. अन्यथा निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की है तैयारी.