सतबरवा : मेदिनीनगर – रांची मुख्य मार्ग पर बकोरिया हुरहुर पहाड़ी के पास व्यवसायी अजय कुमार के साथ लूट की घटना हुई है. व्यवसायी अजय मनिका से वापस सतबरवा आ रहे थे. इसी दौरान शाम के करीब 5:30 बजे घात लगाये अपराधियों ने उनके पास से लगभग 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये.
अजय कुमार रांची के रहने वाले हैं. वह एमआर मार्केट के लिए काम करते हैं. कपड़ा व्यवसायियों को कपड़ा देते हैं. उसी को लेकर अजय का तगादा के लिए इस इलाके में आना-जाना लगा रहता है. सोमवार को वह मनिका से पैसा लेकर सतबरवा के व्यवसायियों से तगादा करने आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनसे पैसे लूट लिये. इस संबंध में सतबरवा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.