17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का सदस्यता अभियान आज से

प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर बूथ कमेटी का विस्तार किया जायेगा मेदिनीनगर :गुरुवार को परिसदन में राजद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. संचालन छतरपुर अनुमंडल अध्यक्ष फैजुल हक ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के पलामू प्रभारी अजय चंद्रवंशी ने भाग लिया. बैठक में तय किया गया […]

प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर बूथ कमेटी का विस्तार किया जायेगा

मेदिनीनगर :गुरुवार को परिसदन में राजद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. संचालन छतरपुर अनुमंडल अध्यक्ष फैजुल हक ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के पलामू प्रभारी अजय चंद्रवंशी ने भाग लिया. बैठक में तय किया गया कि 9 अगस्त से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. पलामू राजद का पुराना गढ़ रहा है. इसे बचाये रखने के लिए इस बार राजद के नेता व कार्यकर्ता पूरे सक्रियता के साथ सदस्यता अभियान में लगेंगे.

जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत 9 अगस्त को छहमुहान से होगी. इसका उदघाटन प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद पांडेय करेंगे. 9 से 11 अगस्त से मेदिनीनगर में 12 से 14 विभिन्न प्रखंडों में, 17 से 21 तक प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर बूथ कमेटी का विस्तार किया जायेगा. 29-30 को प्रखंड में पंचायत स्तरीय बैठक करने, 27 अगस्त से प्रखंड स्तर पर सुखाड़ अकाल के सवाल पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

तय किया गया कि राजद चला गांव की ओर खोलेगा विकास की पोल कार्यक्रम चलाकर रघुवर सरकार की नाकामियों को जन – जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा. बैठक में ज्ञानचंद पांडेय,विश्वनाथ राम घुरा, सैयद सम्मी अहमद, दीपक चंद्रवंशी, शिव प्रसाद मेहता, रामदेव प्रसाद यादव, विजय रविदास, विजय राम, अरुण चंद्रवंशी, शशि कुमार पासवान, विनोद पासवान, संतोष यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें